मुंबई
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र 11 दिनों के बाद बुधवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच गए हैं. अस्पताल से घर पहुंचने की इस खबर ने लोगों के चेहरे पर खुशी ला दी. लेकिन अभी धर्मेंद्र पूरी तरह ठीक नहीं हैं. धरम पाजी की सेहत को लेकर उनके परिवार और डॉक्टर दोनों ने शेयर की. उनके डॉ. प्रतित समदानी ने बताया था कि 89 साल के धर्मेंद्र को डिस्चार्ज किया गया है और अब उनका इलाज और रिकवरी घर पर ही चलेगी. हेमा मालिनी ने इस मुश्किल वक्त पर अपनी भावनाओं को शेयर किया. उन्होंने ही-मैन का हेल्थ अपडेट के साथ घरवालों का हाल भी बताया.
धर्मेंद्र अस्पताल में जब तक भर्ती रहे. तब तक पूरा देओल परिवार एक दिखा. सनी-बॉबी से लेकर ईशा और हेमा मालिनी सभी अस्पताल में उनके लिए आते-जाते नजर आए. 11 दिनों के बाद अब धरम पाजी घर पहुंच गए हैं. उनके घर पहुंचने के बाद जहां रिश्तेदारों और सिनेमा इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का आना जाना लगा हैं. वहीं, अब हेमा मालिनी धर्मेंद्र को लेकर एक भावुक बयान दिया है.
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र पिछले कुछ दिनों से अपनी तबीयत को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। धर्मेंद्र को बीते सोमवार को खराब तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके बाद से ही धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे थे। परिवार ने मीडिया और पैप्स से प्राइवेसी देने का अनुरोध किया था। हालांकि, इसके बाद भी धर्मेंद्र को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें चल रही थीं। अब पैप्स पर सनी देओल का गुस्सा फूटा है।
पैप्स पर फूटा सनी देओल का गुस्सा
सोशल मीडिया पर सनी देओल का एक वीडियो सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो सनी देओल के घर के बाहर का है। सनी देओल जैसे ही पैप्स को घर के बाहर पाते हैं उनका पारा चढ़ जाता है। सनी देओल कहते हैं- आप लोगों को शर्म आनी चाहिए…आपके घर में मां-बाप हैं, बच्चे हैं…चू*** (गाली) की तरह वीडियो किए जा रहे हो। शर्म नहीं आती?
क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स
सनी देओल के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन भी आए हैं। एक यूजर ने लिखा- सनी देओल ने सही किया है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- सनी देओल का गुस्सा जायज है। एक ने लिखा- मेरी तरफ से दो गाली और दे दो सर जी। एक यूजर ने लिखा- पाजी ने बिल्कुल सही कहा। एक ने लिखा- भाई, उन्हें अकेला छोड़ल दो, उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं है।
बता दें, 10 नवंबर को अस्पताल में भर्ती हुए धर्मेंद्र को 13 नवंबर को डिसचार्ज किया गया। उन्हें अस्पताल से घर लाया गया। परिवार की तरफ से आधिकारिक बयान में कहा गया कि धर्मेंद्र की देखरेख घर में की जाएगी। वहीं, परिवार ने मीडिया और लोगों से उन्हें प्राइवेसी देना का अनुरोध किया।
‘मेरे लिए आसान समय नहीं’
हेमा मालिनी ने सुभाष के झा के साथ इस मुश्किल वक्त पर अपनी भावनाएं साझा कीं. हेमा ने कहा- ‘यह मेरे लिए आसान समय नहीं रहा. धरम जी की सेहत हमारे लिए बड़ी चिंता का विषय है. उनके बच्चों की रातों की नींद उड़ी हुई है. ऐसे कठिन में मैं कमजोर नहीं पड़ सकती, क्योंकि मेरे ऊपर कई जिम्मेदारियां हैं… लेकिन हां, मैं खुश हूं कि वे घर लौट आए हैं. हम राहत महसूस कर रहे हैं कि वे अस्पताल से बाहर हैं. इस समय उन्हें उन लोगों के बीच रहना चाहिए, जिन्हें वे प्यार करते हैं. बाकी तो सब ऊपर वाले के हाथ में है।. कृपया हमारे लिए प्रार्थना कीजिए.’

More Stories
‘प्राइवेसी की इज्जत करो, ये शर्मनाक है’…फेक न्यूज पर भड़के राकेश बेदी
दीपिका के बाद कुब्रा सैत ने बढ़ाया नारीवाद का झंडा, ‘लव लिंगो’ सीज़न 2 की पहली मेहमान बनीं
वेवबैंड प्रोडक्शन ने रिलीज किया ‘मस्ती 4’ का धमाकेदार गाना ‘रसिया बलमा’