मुंबई
फिल्म जगत से एक और दुख भरी खबर सामने आई है। संजय खान की पत्नी और सुजैन खान की मां जरीन खान का निधन हो गया है। वह 81 वर्ष की थीं। वह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं, आज उन्होंनें अपने मुंबई स्थित आवास पर अंतिम सांस लिया। जरीन के परिवार में उनके पति संजय खान और बच्चे सुजैन खान, सिमोन अरोड़ा, फराह अली खान और जायद खान हैं।
कथित तौर पर, संजय और जरीन की मुलाकात एक बस स्टॉप पर हुई थी और जल्द ही दोनों के बीच प्यार हो गया। उन्होंने 1966 में शादी की थी। उन्होंने तेरे घर के सामने और एक फूल दो माली जैसी फिल्मों में अभिनय किया था। इस साल जुलाई में, सुजैन खान ने अपनी मां का 81वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी मां जरीन और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बिताए कुछ पलों का एक वीडियो साझा किया।
वीडियो के साथ, सुजैन ने लिखा,- "मां मिया। मेरी मां… आप कितनी अद्भुत मां हैं। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, मेरी खूबसूरत, सुंदर मां। मैं जो कुछ भी करती हूं और अपने जीवन में जो कुछ भी रचती हूं, वह सब आपके द्वारा मेरे दिल, दिमाग और मेरे साहस को गढ़ने के तरीके से जुड़ा है… मैं आपकी नन्ही परी होने पर बहुत सम्मानित और आभारी हूं… ब्रह्मांड हमेशा आपकी रक्षा करे और आपके प्यार और मुस्कुराहट को फैलाता रहे… आपका यह साल बेहद शानदार हो "। सुजैन खान की शादी पहले ऋतिक रोशन से हुई थी। चार साल तक डेटिंग करने के बाद उन्होंने 2000 में शादी कर ली। 2014 में उनका तलाक हो गया। यह पूर्व जोड़ा अपने दो बेटों, रिहान और ऋदान, का साथ मिलकर पालन-पोषण कर रहा है।

More Stories
शिल्पा और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, मुश्किलें बढ़ने की आशंका
कटरीना कैफ बनी मां: 42 की उम्र में बेटे को दिया जन्म, विक्की कौशल ने जताई खुशी
फरवरी 2026 में उदयपुर में रॉयल वेडिंग: विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना करेंगे शादी