 
                जप्त किया गया लैपटॉप, सीएससी का संचालन भी कराया गया बंद
अनूपपुर
जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम अचलपुर के लोहारिनटोला में महिलाओं के ईकेवाईसी कराने पर पैसे लेने की शिकायत के आधार पर तहसीलदार शशांक सेंडे ने पुलिस टीम के साथ तहसील जैतहरी के ग्राम क्योटार पहुंचकर सीएससी सेंटर के संचालक के विरुद्ध कार्यवाही की गई है अपने घर पर ही सीएससी सेंटर का संचालन कर रहे कमलेश कुमार महरा के सीएससी सेंटर को बंद कराया गया व लैपटॉप जब्त करने की कार्रवाई की गई ।

 
                                         
                                         
                                         
                                        
More Stories
सिवनी हवाला कांड में बड़ा कदम: 10 पुलिसकर्मी आरोपी अब नरसिंहपुर जेल में शिफ्ट
राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान मंत्रालय स्थित पटेल पार्क में 3 नवम्बर को
ऊर्जा मंत्री तोमर ने जिस स्कूल में की पढ़ाई वहीं के वार्षिकोत्सव में बने मुख्य अतिथि