कबीरधाम/कवर्धा.
कवर्धा के एक निजी स्कूल में बीते साल चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने आरोपी बस परिचालक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह फैसला विशेष न्यायाधीश (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012) पीठासीन अधिकारी उदयलक्ष्मी सिंह परमार ने दिया है।
कोर्ट से मिली जानकारी अनुसार, आरोपी बस परिचालक मुकेश यादव पिता ईश्वर यादव निवासी ग्राम चचेड़ी थाना पिपरिया ने स्कूल में पढ़ाई करने वाले चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म किया था। इस मामले में बच्ची के मां ने सिटी कोतवाली कवर्धा में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

More Stories
स्कूल के विद्यार्थियों ने लोकभवन का किया भ्रमण
अबूझमाड़ की धरती से देश-दुनिया को दिया जा रहा है अमन और शांति का मजबूत संदेश
सड़क निर्माण कार्य गुणवत्ता युक्त और समय-सीमा में करें पूरा- मुख्यमंत्री श्री साय