कोलकाता
पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. इस साल वेस्ट बंगाल बोर्ड से इंटर की परीक्षा देने वाले छात्रों का परिणाम आज घोषित किया जाएगा. यानी परीक्षा दे चुके छात्रों को अपने परिणामों का एक दिन इंतजार और करना होगा. इंटर के छात्रों का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी, जो छात्रों के एडमिट कार्ड पर लिखा हुआ है.
इन वेबसाइट्स पर जारी होगा रिजल्ट:
wbchse.nic.in
wbresults.nic.in
पश्चिम बंगाल बोर्ड के नोटिफिकेशन के अनुसार, कक्षा 12वीं का रिजल्ट कल (08 अप्रैल) दोपहर एक बजे घोषित किया जाएगा. रिजल्ट की घोषणा होते ही छात्र आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ आजतक.इन पर भी अपना परिणाम रियल टाइम में चेक कर सकेंगे. छात्रों की सहूलियत के लिए आजतक.इन भी इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम होस्ट कर रहा है. आधिकारिक वेबसाइट पर हेवी ट्रैफिक की संभावना से बचने के लिए छात्र आजतक एजुकेशन पर भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे. नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से छात्र अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.
स्टेप 2: ऊपर बोर्ड रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'West Bengal Board Class 12 Uchha Madhyamik Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: नया पेज खुलेगा, यहां अपना रोल नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें.
स्टेप 5: स्क्रीन पर, 'WB Uchha Madhyamik Result 2024' खुल जाएगा. अपने मार्क्स चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: छात्र आगे के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे चेक कर सकेंगे पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट:
स्टेप 1- सबसे पहले पश्चिम बंगाल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2 – अब वेबसाइट के होमपेज पर डब्ल्यूबी बोर्ड एचएस रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 – लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन विंडो में आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
स्टेप 4 – उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5- सबमिट करने के बाद WBCHSE HS का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 6- भविष्य में उपयोग के लिए आप परिणाम का एक प्रिंटआउट ले सकते हैं.
More Stories
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का अवसर, 75000 मिलेगी मंथली सैलरी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड ने 60244 यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के डीवी व पीएसटी की डेट जारी
27 फरवरी को होगी REET की परीक्षा, 16 दिसंबर से आवेदन शुरू, लास्ट डेट 15 जनवरी