पाली में बाइक सवार को बचाने में टेम्पो अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में पांच श्रमिक घायल

पाली.

पाली में आज सुबह श्रमिकों से भरा एक टेम्पो अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। इस हादसे से टेम्पो में सवार पांच श्रमिक घायल हो गए, जिनका स्थानीय बांगड़ अस्पताल में उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब पाली के शेखों की ढाणी निवासी मजदूर पुनायता औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में काम करने जा रहे थे।

इस दौरान हाईवे पर पुनायता बायपास के निकट एक बाइक सवार को बचाने के दौरान टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना के वक्त टेम्पो में सात से आठ श्रमिक सवार थे, जिनमें से 5 श्रमिकों को हाथ-पैर में चोटें आने के कारण बांगड़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।