
नई दिल्ली
आप भी अगर हर महीने डव शैम्पू, हॉर्लिक्स, किसान जैम या लाइफबॉय साबुन खरीदते हैं तो आपका खूब पैसा आने वाले समय में बचने वाला है. देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने अपने इन लोकप्रिय प्रोडक्ट्स के दाम घटाने का ऐलान कर दिया है. नई कीमतें 22 सितंबर से लागू हो जाएगी. यह कदम सरकार के जीएसटी में कटौती करने के बाद उठाया गया है.
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अखबारों में विज्ञापन देकर यह रेट कम करने की जानकारी दी है. एचयूएल का कहना है कि संशोधित अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) वाले नए पैक जल्द ही बाजार में पहुंच रहे हैं. कहीं-कहीं पर ग्राहकों को बढ़े हुए ग्राम वाले पैक भी मिल सकते हैं, यानी या तो आपको सस्ता दाम मिलेगा या फिर ज्यादा मात्रा उसी दाम में.
नई रेट लिस्ट
प्रोडक्ट पुराना रेट नया रेट
डव शैम्पू (340 एमएल) ₹490 ₹435
हॉर्लिक्स (200 ग्राम) ₹130 ₹110
किसान जैम (200 ग्राम) ₹90 ₹80
लाइफबॉय साबुन (75 ग्राम × 4 पैक) ₹68 ₹60
डव से लेकर लाइफबॉय तक सब सस्ता
22 सितंबर से 340 एमएल की डव शैम्पू की बोतल ₹490 की जगह ₹435 में मिलेगी. बच्चों और बड़ों की पसंद हॉर्लिक्स का 200 ग्राम जार पहले ₹130 में मिलता था, वह ₹110 में उपलब्ध होगा. सुबह के नाश्ते में अक्सर इस्तेमाल होने वाला 200 ग्राम किसान जैम भी सस्ता हो गया है. इसकी कीमत ₹90 से घटाकर ₹80 कर दी गई है. इसके अलावा, हर घर में इस्तेमाल होने वाला लाइफबॉय साबुन (75 ग्राम × 4 पैक) भी अब ₹68 की बजाय ₹60 में मिलेगा.
More Stories
शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 313 अंकों की छलांग के साथ 82,600 के पार
अमेरिका को भारत को मक्का बेचने की इतनी जल्दी क्यों? इथेनॉल की दौड़ है असली वजह?
AI से बढ़ेगी भारत की ताकत! 2035 तक GDP में 600 अरब डॉलर की ग्रोथ का अनुमान