
मुंबई
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। एक्टर पाला सुरेश का निधन हो गया है। उनकी 53 साल की उम्र में हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। इस दुखद खबर के सामने आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
खबरों के मुताबिक, पाला सुरेश अपने घर पर ही बेहोशी की हालत में पाए गए, जब उन्हें अस्पताल लाया गया, तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके अचानक निधन की खबर से मलयालम इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। मेडिकल रिपोर्ट से पता चला है कि उन्हें नींद में ही दिल का दौरा पड़ा था।
पाला सुरेश का करियर
बता दें, पाला सुरेश ने अपनी मिमिक्री से तीन दशक तक ऑडियंस के दिल पर राज किया था। वो हूबहू पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी की नकल करते थे, परफॉर्मेंस के दौरान पाला सुरेश अपने किरदार में ऐसे घुस जाते थे कि लगता था वो मिमिक्री नहीं कर रहे बल्कि सच में ओमन चांडी ही हैं।
इसके अलावा वो फिल्मों और टीवी इंडस्ट्रीस के भी जाने-माने चेहरे थे। साल 2013 में रिलीज हुई ‘एबीसीडी: अमेरिकन-बॉर्न कन्फ्यूज्ड देसी’ फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था।
More Stories
ऐसी कहानियां चुनना चाहती हूं जो मुझे सचमुच प्रेरित करे : सई मांजरेकर
प्राइम वीडियो ने किया सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज के ग्लोबल प्रीमियर का ऐलान, 29 अगस्त से होगा स्ट्रीम!
जॉली एलएलबी 3 पर विवाद: जज को ‘मामू’ कहना पड़ा महंगा, कोर्ट में फंसे अक्षय-अरशद