
धार
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार खनिज अधिकारी जे.एस. भिडे के नेतत्व में खनिज टीम द्वारा शुक्रवार को पीथमपुर एवं धरमपुरी के पीथमपुर, ग्राम खेड़ा, खण्डवा, दूधी एवं धामनोद में छापामार कार्यवाही कर खनिजों के अवैध परिवहन/ओवरलोड के 5 डम्पर वाहनों को जप्त कर पुलिस थाना पीथमपुर, सागोर एवं धामनोद की अभिरक्षा में खडे किए गए है। जिला खनि अधिकारी ने बताया कि उक्त वाहनों के विरूद्ध म.प्र. खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण निवारण) नियम 2022 के नियमों के तहत अर्थदण्ड की कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
किसानों के कल्याण और पूरी अर्थव्यवस्था को लाभान्वित करने के लिए निरंतर बढ़ता रहे सिंचाई क्षेत्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
धर्म छिपाकर युवक ने किया अपहरण और जबरन खतना, लड़की को मांस भी खिलाया
सचिव केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य चन्द्रशेखर ने की अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा