
रायपुर
राजधानी रायपुर के ग्राम संकरी में फैक्ट्री से निकले वेस्ट मटेरियल को लेकर सनसनी फैल गई है। फैक्ट्री से निकले अपशिष्ट पदार्थ को खेत किनारे फेंकने से वहां चरने गए मवेशियों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि इस वेस्ट मटेरियल को खाने से 14 भेड़ और 4 भैंसों की जान चली गई।
ग्राम संकरी निवासी रोहित पाल के 14 भेड़ और तिहारू यादव की 3 भैंस खार में मृत अवस्था में मिली हैं। एक अन्य भैंस की भी मौत की पुष्टि हुई है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई है।
विधानसभा थाना पुलिस व क्षेत्रीय एसडीएम मौके पर पहुंच चुके हैं। पशु चिकित्सा अधिकारी को भी बुलाया गया है। मवेशियों के शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने की कार्रवाई जारी है।
ग्रामीणों का कहना है कि फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा खाद गोदाम के सामने फैक्ट्री का वेस्ट मटेरियल फेंका गया था, जिसे मवेशियों ने खा लिया। इस लापरवाही से पूरे गांव में आक्रोश है। प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।
बता दें जहां मवेशी मृत पाए गए हैं। वहां पास में ही एक नाला बहता है, जिसमें कुछ फैक्ट्रियों के अपशिष्ट पदार्थ डाले जाते हैं। ऐसे में यह आशंका जतायी जा रही है कि नाले का पानी पीने और अपशिष्ट पदार्थों का सेवन करने से ही मवेशियों की मौत हुई होगी। हालांकि अभी तक प्रशासन की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मौके पर पहुंती पुलिस व अन्य अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
More Stories
छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ के बाद इनामी नक्सली कमांडर श्रीकांत पुनेम गिरफ्तार, सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता
पुलिस पूछताछ में टूटा चोर, कबूला जेवर और कैश की चोरी का जुर्म
अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत कार्यों को गंभीरता से लेकर पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराएं कलेक्टर्स: मुख्यमंत्री साय