
मेरठ
पिछले कई दिनों से वेस्ट यूपी झुलसा देने वाली उमस और चिपचिपी गर्मी से बेहाल था। मंगलवार सुबह 9 बजे इंद्रदेव मेहरबान हुए और आसमान से राहत बरसने लगी। तेज झमाझम बारिश ने तापमान में गिरावट लाई, जिससे आमजन के साथ-साथ किसानों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई।
बारिश की शुरुआत के साथ ही आसमान में घने बादल छा गए और मौसम सुहावना हो गया। बीते एक सप्ताह से तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा था, जिससे आमजन परेशान थे।
मंगलवार को सुबह होते ही मौसम ने करवट ली और अचानक बारिश ने दस्तक दी। लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
वहीं, लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसान भी इस बदले मौसम से खुश नजर आए। फसलों को पर्याप्त नमी मिलने से पैदावार बढ़ने की उम्मीद है।
भारतीय कृषि प्रणाली संस्थान, मोदीपुरम के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम. शमीम ने बताया कि मंगलवार को 30 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की जा सकती है। अगले 24 घंटे तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। बारिश से तापमान में गिरावट, फसलों को लाभ, और वायु प्रदूषण में कमी जैसी सकारात्मक बातें सामने आई हैं।
मेरठ में आज का दिनमान व मौसम
तापमान 29.3°C
न्यूनतम: 24.7°
More Stories
‘जल पुर’ बना जयपुर: भारी बारिश से जनजीवन बेहाल, सड़कों पर जलभराव
तीसरी बार मां गंगा ने कराया श्री बड़े हनुमान जी को अमृत स्नान, अब बाढ़ का बढ़ा खतरा
दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी: राजधानी में खुलेगा ‘नाइट मार्केट’, पूरी रात मिलेगा लजीज़ खाना