आज ऑपरेशन सिंदूर पर PM मोदी भी बोलेंगे? 16 घंटे की मैराथन चर्चा की शुरुआत

नई दिल्ली
 21 जुलाई से शुरू हुआ संसद का मॉनसून सत्र अब तक हंगामेदार रहा है। सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल सकी। ऐसे में 28 जुलाई यानी आज का दिन बेहद अहम है। संसद के मॉनसून सत्र में आज ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की तीखी बहस शुरू हो रही है। सबसे पहले लोकसभा में इस पर चर्चा है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि बिजनेस एडवाइजरी कमिटी ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा कराने का फैसला लिया है।विपक्ष कई मुद्दों पर बात करना चाहता था। हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर पर बहस को लेकर सहमति पहले बनी। कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने सरकार को पत्र लिखकर संसद के मॉनसून सत्र से पहले ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कराने की मांग की थी। संसद में होने वाली ऑपरेशन सिंदूर की बहस के दौरान कौन-कौन अपनी बात रखेंगे। किन मुद्दों को उठाया जा सकता है, जानिए अपडेट।

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

विपक्ष की नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। खबर है कि 12 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर सदन में चर्चा शुरू कर सकते हैं। ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए 16 घंटे तय किए हैं।

आप सांसद बोले- पता नहीं चिदंबरम जी को जानकारी कहां से मिली

 AAP सांसद संजय सिंह ने पी चिदंबरम द्वारा यह कहे जाने पर 'पहलगाम के आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, इसका कोई सबूत नहीं है,' पर कहा, "पी चिदंबरम क्या कह रहे हैं ये वही जानें। सरकार का बयान है कि वे पाकिस्तानी आतंकवादी थे और पाकिस्तान का भारत में आतंकवाद फैलाने का इतिहास रहा है… भारत में सभी आतंकवादी हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ रहा है। मैं यह नहीं कह सकता कि चिदंबरम की जानकारी का स्रोत क्या है…"

 पी चिदंबरम के बयान पर INDIA के दल ने जताई असहमति
 शिवसेना(UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने पी चिदंबरम द्वारा यह कहे जाने पर कि 'पहलगाम के आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, इसका कोई सबूत नहीं है,' पर कहा… वह पूर्व गृह मंत्री रह चुके हैं और कई मंत्रालयों में काम किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 70 वर्षों के इतिहास में, हमने उनके साथ युद्ध किए हैं और उनकी आतंकी गतिविधियों का सामना किया है… पहले, TRF ने इसकी(पहलगाम की) जिम्मेदारी ली, फिर वह मुकर गया। पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में TRF के लिए बोलता है… हमें किसी सबूत की जरूरत नहीं है, हमने इसका सामना किया है। यह सब पाकिस्तान द्वारा किया गया है, जो न तो खुद प्रगति कर सका और न ही वह चाहता है कि कोई और ऐसा करे…"

ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में ये दिग्गज लेंगे हिस्सा

    ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में सोमवार को बहस की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर सकते हैं।

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर और निशिकांत दुबे भी चर्चा में हिस्सा ले सकते हैं।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बहस का इस्तेमाल विपक्ष पर दबाव बनाने के लिए कर सकते हैं। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

    टीडीपी के सांसद लावू श्रीकृष्ण देवरायलू और जीएम हरीश बालायोगी भी चर्चा में हिस्सा ले सकते हैं। पार्टी को बोलने के लिए 30 मिनट का समय दिया गया है।

    विपक्ष की ओर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेता गौरव गोगोई, मनीष तिवारी अपनी बात रखेंगे।

    समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, एनसीपी की सुप्रिया सुले और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी बोलने वालों में शामिल होंगे।

    ऑपरेशन सिंदूर पर बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में शामिल हुए एनडीए के नेता भी बहस में हिस्सा ले सकते हैं। इन प्रतिनिधिमंडलों ने अलग-अलग देशों की यात्रा की थी।

सदन में पाकिस्तान से तालमेल की भाषा बिल्कुल ना बोले, केंद्रीय मंत्री की विपक्ष को नसीहत

 लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विशेष चर्चा पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर कोई मामूली एक्शन नहीं है, ये बदलते भारत का प्रतीक है। जब ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा सदन में शुरू हो रही है तो मेरी विपक्षी दलों से दरख्वास्त है कि कोई भी ऐसी भाषा ना बोलें जिससे भारत की छवि या सेना के मनोबल पर आंच आए। कांग्रेस पार्टी और विपक्ष ऐसा कुछ ना बोले जिससे पाकिस्तान और भारत विरोधी ताकतों को बल मिलता है। कांग्रेस पहले बहुत बार पाकिस्तान की भाषा बोल चुकी है। सदन में पाकिस्तान से तालमेल की भाषा बिल्कुल ना बोले।"

ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की बड़ी बातें

    ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में सोमवार यानी आज 16 घंटे चर्चा होगी। राज्यसभा में मंगलवार को भी इतनी ही देर तक चर्चा का फैसला लिया गया है।

    ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान, विपक्ष सरकार से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने के दावों का मुद्दा भी उठा सकता है।

    इस बीच, विपक्षी INDIA गठबंधन के नेता मॉनसून सत्र के दूसरे हफ्ते की रणनीति पर चर्चा करने के लिए सोमवार को सुबह 10 बजे मिलेंगे।

    विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहस के दौरान मौजूद रहें। पीएम मोदी पिछले हफ्ते दो देशों की यात्रा पर थे।
    किरेन रिजिजू ने बहस से पहले विपक्ष से 'सदन को बाधित न करने' का अनुरोध किया है। मानसून सत्र का पहला हफ्ता हंगामें और स्थगन भरा रहा। रिजिजू ने कहा कि अगर संसद नहीं चलती है तो यह देश के लिए नुकसान है।