कोटा
करीब एक सप्ताह के ब्रेक के बाद हाड़ौती क्षेत्र में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। कोटा संभाग के सभी चार जिलों कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में बीते 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, जिससे आम जनजीवन पर इसका असर साफ नजर आ रहा है। लगातार हो रही वर्षा के कारण नदियां और नाले दोबारा उफान पर हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, कोटा जिले में ऑरेंज अलर्ट, जबकि बारां और झालावाड़ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने संभाग में तेज से बहुत तेज बारिश की आशंका जताते हुए आम जनता से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की है। बीते 24 घंटे में कोटा शहर में 18.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं, मानसून सीजन की अब तक की कुल वर्षा 827.9 मिमी तक पहुंच चुकी है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कुछ क्षेत्रों में 150 से 200 मिमी तक बारिश होने की संभावना जताई है।
लगातार बारिश का असर चंबल नदी पर भी नजर आने लगा है। कैचमेंट एरिया में हो रही भारी बारिश के चलते चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कोटा बैराज के दो गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई है। दोनों गेटों से 7456 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले इसी मानसून सीजन में बैराज से 2 लाख क्यूसेक तक पानी छोड़ा जा चुका है, जिससे नदी किनारे बसे इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। ऐसे में फिर से बारिश का दौर शुरू होने के बाद प्रशासन द्वारा तटीय इलाकों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है।

More Stories
अब्दुल्ला के दो पासपोर्ट केस में कल फैसला—दो जन्म प्रमाणपत्र व दो पैन कार्ड के विवाद में मिली थी 7 साल की सजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन से पूर्वांचल की बदली तस्वीर, धार्मिक-क्लस्टर से औद्योगिक-क्लस्टर का सफर
खेल समय बर्बाद करने का नहीं, हमारे जीवन के सर्वांगीण विकास का माध्यम हैं : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ