जयपुर
राजस्थान में बीते 48 घंटों से चल रहा भारी बारिश का दौर अगले 4-5 दिन जारी रहने का अनुमान है। मानसून की टर्फ लाइन दक्षिणी राजस्थान से होकर गुजर रही है। इसके चलते आज कई जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी है। मध्य व पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश से बांधों और नदियों में अचानक तेज आवक के चलते डूबने से 9 लोगों की जान चली गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 से 5 दिन तक भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार आज प्रदेश में जयपुर, दौसा और टोंक में अति भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी भारी बारिश का यलो अलर्ट है।
बीते 48 घंटों में भारी बारिश के चलते प्रदेश के बांधों में भी पानी की जोरदार आवक हुई है। इसके चलते 30 से ज्यादा बांधों के गेट खोलने पड़े हैं। जवाहर सागर बांध के 5 गेट खोलकर 1,38,750 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को हुई भारी बारिश के चलते गुरुवार को बांधों में 254 क्यूसेक पानी की आवक हुई है। प्रदेश के छोटे व मध्यम आकार के बांधों में से 44 बांध पूरी तरह भर चुके हैं, वहीं 408 बांध आंशिक रूप से भर गए हैं।
बीसलपुर 313.51 के स्तर पर
राजधानी जयपुर सहित कई जिलों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर में भी पानी की जबरदस्त आवक हो रही है। शुक्रवार सुबह की स्थिति के अनुसार बांध का जल स्तर 313.51 मीटर पर पहुंच गया है। एक जून से अब तक बांध में 89 सेमी पानी आ चुका है।

More Stories
लखनऊ-सहारनपुर के बीच भी दौड़ेगी वंदे भारत! सात स्टेशनों पर रुकेगी, देखें पूरा रूट और टाइमिंग
चीन जैसा मॉडल अपनाएगी दिल्ली? धुंध और स्मॉग खत्म करने की बड़ी योजना तैयार
IAS परी बिश्नोई का प्रेरक सफर: UPSC की असफलता के बाद घटाया 45 किलो वजन, जानें उनके 3 टॉप टिप्स