नरेंद्र मोदी के 69 सांसद बनेंगे मंत्री, शपथ ग्रहण के लिए पहुंचे विदेशी मेहमान, शाह को फिर गृह मंत्रालय मिलने के आसार

नईदिल्ली

लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद अब 18वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में होने जा रहा है. नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. आज ही उनकी कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्री भी पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे. इसे लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं. बीजेपी के तमाम सहयोगी दलों के दिग्गजों को मंत्री पद की शपथ के लिए फोन जा चुका है. जिनके पास फोन आया है, उन्होंने प्रधानमंत्री आवास पर नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी कर ली है.

ये मंत्री लेंगे शपथ

गुजरात
1.अमित शाह
2.एस जयशंकर
3.मनसुख मंडाविया
4.सीआर पाटिल
5.नीमू बेन बंभनिया

हिमाचल
1.जे पी नड्डा

ओडिशा
1.अश्विनी वैष्णव
2.धर्मेंद्र प्रधान
3.जुअल ओरम

कर्नाटक
1.निर्मला सीतारमण
2.एचडीके
3.प्रहलाद जोशी
4.शोभा करंदलाजे
5.वी सोमन्ना

महाराष्ट्र
1.पीयूष गोयल
2.नितिन गडकरी
3.प्रताप राव जाधव
4.रक्षा खडसे
5.राम दास अठावले
6.मुरलीधर मोहोल

गोवा
1.श्रीपद नाइक

जम्मू-कश्मीर
1.जितेंद्र सिंह

मध्य प्रदेश
1.शिवराज सिंह चौहान
2.ज्योतिरादित्य सिंधिया
3.सावित्री ठाकुर
4.वीरेंद्र कुमार

उत्तर प्रदेश
1.हरदीप सिंह पुरी
2.राजनाथ सिंह
3.जयंत चौधरी
4.जितिन प्रसाद
5.पंकज चौधरी
6.बी एल वर्मा
7.अनुप्रिया पटेल
8.कमलेश पासवान
9.एसपी सिंह बघेल

बिहार
1.चिराग पासवान
2.गिरिराज सिंह
3.जीतन राम मांझी
4.रामनाथ ठाकुर
5.ललन सिंह
6.निर्यानंद राय
7.राज भूषण
8.सतीश दुबे

अरुणाचल
1.किरन रिजिजू

राजस्थान
1.गजेंद्र सिंह शेखावत
2.अर्जुन राम मेघवाल
3.भूपेंद्र यादव
4.भागीरथ चौधरी

हरियाणा
1.एमएल खट्टर
2.राव इंद्रजीत सिंह
3.कृष्ण पाल गुर्जर

केरल
1.सुरेश गोपी
2.जॉर्ज कुरियन

तेलंगाना
1.जी किशन रेड्डी
2.बंदी संजय

तमिलनाडु
1.एल मुरुगन

झारखंड
1.संजय सेठ
2.अन्नपूर्णा देवी

छत्तीसगढ़
1.तोखन साहू

आंध्र प्रदेश
1.डॉ.चंद्रशेखर पेम्मासानी
2.राम मोहन नायडू किंजरापु
3.श्रीनिवास वर्मा

पश्चिम बंगाल
1.शांतनु ठाकुर
2.सुकांत मजूमदार

पंजाब
1.रवनीत सिंह बिट्टू

असम
1.सर्बानंद सोनोवाल
2.पबित्रा मार्गेह्रिता

उत्तराखंड
1.अजय टम्टा

दिल्ली
1.हर्ष मल्होत्रा

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को न्योता मिला है. खड़गे शपथ ग्रहण में शामिल होंगे या नहीं इस पर फैसला गठबंधन सहयोगियों से चर्चा के बाद लिया जाएगा. प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पड़ोसी देशों के नेता शामिल हो सकते हैं.

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने समारोह का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.