
सिरोही.
जिले की पिंडवाड़ा पुलिस ने उदयपुर-पिंडवाड़ा मार्ग पर मोरस चौकी पर वेक्सीन वैन की आड़ में पिकअप से डोडा तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस को 667 किलो डोडा पोस्त भी बरामद हुई है। जिस वाहन में तस्करी की जा रही थी उस पर राजस्थान सरकार एवं वैक्सीन वैन लिखा हुआ है।
सिरोही जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पिंडवाड़ा थाने की मोरस चौकी पर की गई नाकाबंदी के दौरान उदयपुर की तरफ से आ रही एक पिकअप जिस पर वैक्सीन वैन लिखा हुआ था, को रुकवाया गया। पूछताछ के दौरान चालक कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका। इस पर वैन की तलाशी ली गई तो उसमें अलग-अलग बोरों में 667 किलो डोडा पोस्त पाया गया। तलाशी के दौरान पुलिस को पता चला कि आगे चल रही कार इसी पिकअप की एस्कॉर्टिंग कर रही है तो उसे भी मोरस टोल प्लाजा के पास रुकवाकर दोनों वाहन जब्त कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। अब पुलिस इन तीनों आरोपियों से अलग-अलग रखते पूछताछ कर रही है।
More Stories
दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल के गुंबद से टपकने लगा पानी! 73 मीटर ऊंचाई से हो रहा रिसाव
राज्य वन सेवा में बड़ा फेरबदल, 23 अधिकारियों के तबादले, 20 बने प्रभारी DFO
भजनलाल को हटाने की अटकलें बेबुनियाद, राठौड़ बोले – भाजपा में सब ठीक, कांग्रेस संभाले खुद को