इंदौर
अभ्यास मंडल की 63 वीं वार्षिक व्याख्यानमाला गुरुवार से शुरू होने जा रही है। आठ दिवसीय व्याख्यानमाला मेें कला,राजनीति, कानून सहित अन्य क्षेत्रों के महारथी अपनी बातें रखेंगे। पहलेे दिन 29 अगस्त को अर्थशास्त्री प्रो.आशीष कुमार की व्याख्यान होगा। वेे जिला विकास की धूरी विषय पर चर्चा करेंगे।
30 अगस्त को भारतीय लोक गायिका मालिनी अवस्थी लोक के आलोक मेें भारत विषय पर अपने विचार रखेंगी। 31 अगस्त को व्याख्यानमाला के वक्ता सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधिपति राजेश बिंंदल होंगे। वे आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, अवसर और चुनौती विषय पर अपनी बात रखेंगे।
1 सितंबर को आईएएस संजीव चोपड़ा जय जवान जय किसान विषय पर संबोधित करेंगे। 2 सितंबर को कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा संवैधानिक मूल्य और चुनौतियां विषय पर बोलेंगे। 3 सितंबर को विचारक व चिंतक हरिदास यशवंत भारतीय ज्ञान परंपरा का युवाअेां को संदेश विषय पर विचार रखेंगे। 4 सितंबर को पूूर्व सांसद विकास महात्मे का व्याख्यान अदृश्य स्वास्थ्य व समृद्ध जीवन विषय पर आधारित होगा। व्याख्यानमाला जालसभा में आयोजित होगी।
संयोजक अशोक कोठारी व सचिव माला ठाकुर ने बताया कि अभ्यास मंडल की यह 63 वीं कार्यशाला है।देवी अहिल्या के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित इस व्याख्यानमाला इस बार देवी अहिल्या को समर्पित की गई है। वक्ता देवी अहिल्या के जीवन से जुड़े संस्मरण भी सुनाएंगे। शहर के हितों के लिए काम करने वाले अभ्यास मंडल ने मास्टर प्लान, ग्रामीण विकास, कान्ह नदी शुद्धिकरण, नर्मदा के पहले चरण सहित कई मुद्दों को दमदारी से उठाया। इससे शहर को फायदा भी हुआ।

More Stories
होमगार्ड राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा के शिल्पकार और समाज की स्थिरता के प्रहरी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
शराब ठेकेदार सुसाइड केस: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सख्त एक्शन, सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी सस्पेंड
भोपाल मेट्रो को PM मोदी देंगे हरी झंडी, 13 दिसंबर तक तैयारियों की रफ्तार, लेकिन सुविधाओं का अभी है अभाव