
रायपुर
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है। मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र बिंद्रानवागढ़ के नौ संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान हुआ। मतों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। दूसरे चरण के लिए दोपहर 3 बजे तक 55.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान पाटन विधानसभा क्षेत्र में हुआ है, यहां 66.87 प्रतिशत वोटिंग हुआ है। वहीं सबसे कम मतदान 38.20 प्रतिशत रायपुर ग्रामीण में हुआ है। इधर ब्रिंद्रानवागढ़ के संवेदनशील 9 मतदान केंद्र में चुनाव खत्म हो गया है। यहां सुबह 7 बजे से 3 बजे तक समय निर्धारित किया गया था। यहां वोटिंग प्रतिशत 59.16 है। फिलहाल यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।
1. भरतपुर-सोनहट (एसटी) -57.70 प्रतिशत
2. मनेंद्रगढ़ – 53.46 प्रतिशत
3. बैकुंठपुर – 62.46 प्रतिशत
4. प्रेमनगर – 63.05 प्रतिशत
5. भटगांव – 63.51 प्रतिशत
6. प्रतापपुर (एसटी) – 62.50 प्रतिशत
7. रामानुजगंज (एसटी) – 61.50 प्रतिशत
8. समरी (एसटी) – 62.90 प्रतिशत
9. लुंड्रा (एसटी) – 61.50 प्रतिशत
10. अंबिकापुर – 53.05 प्रतिशत
11. सीतापुर (एसटी) – 58.48 प्रतिशत
12. जशपुर (एसटी) – 60.89 प्रतिशत
13. कुनकुड़ी (एसटी) – 62.35 प्रतिशत
14. पत्थलगांव (एसटी) – 57.10 प्रतिशत
15. लैलूंगा (एसटी) – 64.47 प्रतिशत
16. रायगढ़ – 54.97 प्रतिशत
17. सारंगढ़ (एससी) – 61.62 प्रतिशत
18. खरसिया – 63.59 प्रतिशत
19.धरमजयगढ़ (एसटी) – 58.90 प्रतिशत
20. रामपुर (एसटी) – 57.46 प्रतिशत
21. कोरबा – 50.46 प्रतिशत
22. कटघोड़ा – 49.15 प्रतिशत
23. पाली-तानाखार (एसटी) – 56.23 प्रतिशत
24. मरवाही (एसटी) – 45.39 प्रतिशत
25. कोटा – 53.18 प्रतिशत
26. लोरमी – 54.07 प्रतिशत
27. मुंगेली (एससी) – 51.74 प्रतिशत
28. तखतपुर – 49.15 प्रतिशत
29. बिल्हा – 47.88 प्रतिशत
30. बिलासपुर – 42.64 प्रतिशत
31. बेलतरा -40.69 प्रतिशत
32. मस्तूरी (एससी) – 47.71 प्रतिशत
33. अकलतरा – 49.44 प्रतिशत
34. जांजगीर-चांपा – 53.31 प्रतिशत
35. सक्ती – 53.08 प्रतिशत
36. चंद्रपुर – 47.38 प्रतिशत
37. जैजेपुर – 47.30 प्रतिशत
38. पामगढ़ (एससी) – 49.98 प्रतिशत
39. सरायपाली (एससी) – 61.59 प्रतिशत
40. बासना – 64.24 प्रतिशत
41. खल्लारी – 63.10 प्रतिशत
42. महासमुंद – 59.57 प्रतिशत
43. बिलाईगढ़ (एससी) – 57.23 प्रतिशत
44. कसडोल – 58.28 प्रतिशत
45. बलौदा बाजार – 59.11 प्रतिशत
46. भाटापारा – 58.80 प्रतिशत
47. धरसींवा – 57.56 प्रतिशत
48. रायपुर सिटी ग्रामीण – 38.20 प्रतिशत
49. रायपुर सिटी वेस्ट – 56.23 प्रतिशत
50. रायपुर सिटी नॉर्थ – 44.30 प्रतिशत
51. रायपुर सिटी साउथ – 43.16 प्रतिशत
52. आरंग(एससी) – 52.60 प्रतिशत
53. अभनपुर – 51.05 प्रतिशत
54. राजिम – 56.16 प्रतिशत
55. बिंद्रानवागढ़ (एसटी) – 59.16 प्रतिशत
56. सिहावा (एसटी) – 65.30 प्रतिशत
57 कुरुड – 66.40 प्रतिशत
58. धमतरी – 64.30 प्रतिशत
59. संजारी बालोद – 64.83 प्रतिशत
60. डोंडी लोहारा (एसटी) – 61.60 प्रतिशत
61. गुंडरदेही – 63.74 प्रतिशत
62. पाटन – 66.48 प्रतिशत
63. दुर्ग ग्रामीण – 56.38 प्रतिशत
64. दुर्ग सिटी – 46.81 प्रतिशत
65. भिलाई नगर – 48.69 प्रतिशत
66. वैशाली नगर – 47.44 प्रतिशत
67. अहिवारा (एससी) – 47.03 प्रतिशत
68. साजा – 60.85 प्रतिशत
69. बेमेतरा – 61.56 प्रतिशत
70. नवागढ़ (एससी) – 53.20 प्रतिशत
More Stories
बीजापुर-कांकेर बॉर्डर पर मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर — दो महिला माओवादी भी शामिल, हथियार बरामद
मुख्यमंत्री 18 सितम्बर को करेंगे रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर नई सेवा का शुभारंभ
विदाई की तैयारी: अमिताभ जैन को मिली बिजली विनियामक आयोग की कमान