
लखनऊ
उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन (OPS) का इंतजार कर रहे शिक्षकों को सरकार ने बड़ा झटका दिया है। प्रदेश के 35,738 शिक्षकों को पुरानी पेंशन (OPS) का लाभ नहीं मिलेगा। बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव सुरेंद्र तिवारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने विशिष्ट BTC बैच 2004 से नियुक्त 35,738 को पेंशन नहीं देने का फैसला लिया है।
पुरानी पेंशन का नहीं मिलेगा लाभ
बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि सरकार के 2008 की शिक्षक (तैनाती) नियमावली के तहत सेवा की गणना केवल नियुक्ति की तिथि से ही की जाएगी। प्रदेश सरकार के मुताबिक इस निर्णय से प्रभावित शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन योजना बंद रहेगी।
More Stories
धर्मांतरण जाल में फंसी हरियाणा की युवती, शाहीन बाग में हुआ ब्रेनवॉश — दिल्ली से रेस्क्यू
24 जुलाई से 30 जिलों में मूसलधार बारिश का अलर्ट, वज्रपात से सतर्क रहने की चेतावनी
31 जुलाई आखिरी मौका: खरीफ फसलों का बीमा नहीं कराया तो होगा भारी नुकसान