बिलासपुर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत् 32 रेल परिवार के सदस्य माह जुलाई 2023 में अपनी गौरवशाली रेल सेवा पूर्ण करने के पश्चात् सेवानिवृत्त हुए। मंडल कार्मिक सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई । इस अवसर पर सहायक कार्मिक अधिकारी श्री आर शंकरन, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक श्री अविनाश जाधव द्वारा सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बंदोबस्त भुगतान से संबंधित समस्त दस्तावेज, सेवा प्रशस्ति प्रमाण-पत्र एवं सेवा मैडल आदि प्रदान किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन कल्याण निरीक्षक तथा कार्मिक निपटारा शाखा के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
मंडल के सेवानिवृत्त होने वाले 32 रेलकर्मियों मे परिचालन विभाग से 08, इंजीनियरिंग विभाग से 08, यांत्रिक विभाग से 05, विद्युत विभाग से 05, वाणिज्य विभाग से 02, संकेत एवं दूरसंचार विभाग से 02, चिकित्सा विभाग से 01, तथा लेखा विभाग से 01 कर्मचारी शामिल हैं । इस अवसर पर अधिकारियों ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनकी गौरवशाली रेल सेवा के लिए बधाई दी तथा सेवानिवृत्त लाइफ को आनंदपूर्वक व्यतीत करने की बात कही ।

More Stories
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया
CM साय की संवेदनशील पहल: जनदर्शन में रमन निर्मलकर को मिला श्रवण यंत्र, सुनने की दुनिया लौटी
राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के लिए सूरजपुर जिले की 4 मॉडल चयनित