तरनतारन
पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत शनिवार रात सीआईए स्टाफ की टीम ने गांव रखभूसे के पास दो अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए तस्करों की पहचान हरदीप सिंह और हरजीत सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से 6 किलो हेरोइन बरामद की. दोनों तस्कर स्विफ्ट कार में सवार थे.
पुलिस को पहले ही जानकारी मिल गई थी कि ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से नशे की खेप मंगवाई गई है. इसी आधार पर डीएसपी राजिंदर सिंह मिन्हास, सीआईए स्टाफ प्रभारी अमनदीप सिंह, ड्यूटी अफसर लखविंदर सिंह और कुलवंत सिंह विर्क की टीम ने गांव रखभूसे के पास नाकाबंदी की. तलाशी के दौरान स्विफ्ट कार में 6 किलो हेरोइन बरामद की गई.
पहले भी पकड़े गए हैं कई ड्रोन
इससे पहले भी पंजाब और पाकिस्तान बॉर्डर पर कई बार ड्रोन के जरिए नशे की खेप भेजने के प्रयास किए गए हैं. कई बार जवानों ने इन ड्रोन को मार गिराया, जबकि कई मौकों पर बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए. सुरक्षा एजेंसियां लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं और आसपास के इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

More Stories
पुलिस का खौफ खत्म! रील के चक्कर में युवक-युवती ने की हर्ष फायरिंग, अब खाकी सिखाएगी कानून का सबक
संकटग्रस्त महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच बन रही है योगी आदित्यनाथ सरकार की शक्ति सदन योजना
योगी सरकार जल्द लांच करेगी आयुष एप, घर बैठे मिलेंगी आयुष सुविधाएं