
भोपाल
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया बुधवार को भी जारी रही। 25 अक्टूबर को 136 अभ्यर्थियों द्वारा 152 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं। अब तक कुल 290 अभ्यर्थियों द्वारा 327 नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा चुके हैं। 30 अक्टूबर नामांकन फार्म भरने की अंतिम तिथि रहेगी। 31 अक्टूबर को नामांकन की संवीक्षा जाएगी। 2 नवंबर नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है। पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
इससे पहले 21 अक्टूबर को प्रथम दिन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 महेश्वर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार मेव, दूसरे दिन 23 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-181 भीकनगांव से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी नंदा ब्राह्मणे, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 महेश्वर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-184 कसरावद से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आत्माराम पटेल तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-185 खरगोन से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बालकृष्ण पाटीदार व निर्दलीय प्रत्याशी संतोष पाटीदार द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया था. भारतीय जनता पार्टी के बालकृष्ण पाटीदार द्वारा दो नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए हैं. इस प्रकार जिले में अब तक 11 प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए हैं.
चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी अंतिम तारीख 30 अक्टूबर को दोपहर 03 बजे तक अपने नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकते हैं. प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये नामांकन की संवीक्षा 31 अक्टूबर को की जाएगी. जो प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ना चाहेंगे वे 2 नवंबर को दोपहर 03 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते है. नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा. 17 नवंबर को जिले के 1541 मतदान केन्द्रों पर सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान कराया जायेगा. मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना 03 दिसंबर को होगी. नामांकन दाखिल करते समय सामान्य अभ्यर्थी को 10 हजार रुपये और अनुसूचित जाति, जनजाति के अभ्यर्थी को 5 हजार रुपये जमानत राशि जमा करना होगा.
More Stories
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में विजन@2047 के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए हुआ एम.ओ.यू.
प्रदेश के गाइड्स ने हैरिटेज वॉक में धरोहरों से जाना भोपाल का गौरवशाली इतिहास
कलेक्टर नेहा ने मारव्या पत्रकारों के बिना अनुमति कलेक्ट्रेट में प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया था, अब लिया यू-टर्न