भोपाल
छिंदवाड़ा जिले की विद्युत अधो-संरचना को सुदृढ़ करने एवं विद्युत हानियों को कम करने के उद्देश्य से 128 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए हैं। इसमें से केन्द्र सरकार द्वारा रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के प्रथम चरण के तहत 95 करोड़ रूपये और राज्य सरकार द्वारा 33 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए हैं।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि स्वीकृत राशि से किए जाने वाले कार्यों में 32 किलोमीटर 132 के.व्ही. लाइन निर्माण, 8 नवीन 33/11 केव्ही उप केंद्र निर्माण, वोल्टेज व्यवस्था के सुधार के लिए 53 स्थान पर कैपेसिटर बैंक स्थापना, 82 उच्च दाब फीडरों का विभक्तिकरण कार्य, 1453 वितरण ट्रांसफार्मर स्थापना, 8031 किलोमीटर निम्न दाब लाइनों का केबलिंग कार्य, 210 उच्च दाब फीडरों का विभक्तिकरण और कंडक्टर क्षमता वृद्धि के कार्य सम्मिलित हैं।
इससे छिंदवाड़ा जिले की लगभग 21 लाख की जनसंख्या लाभान्वित होगी और आगामी 10 वर्षों की विद्युत मांग की सफलतापूर्वक पूर्ति हो सकेगी।

More Stories
STF का सनसनीखेज खुलासा: फर्जी दस्तावेजों से 80 शिक्षक बने सरकारी मुलाजिम, FIR दर्ज
बच्चों में सीखने की ललक बढ़ाने के लिये शिक्षक प्राप्त करते रहें नई-नई जानकारी: केन्द्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में 10 हार्डकोर नक्सलियों का हथियारों सहित ऐतिहासिक आत्मसमर्पण