कोतमा
चौकी फुनगा द्वारा बीती रात गश्त के दौरान मान. जेएमएफसी कोतमा से जारी गिरफ़्तारी वारंट प्रकरण क्रमांक 31268/17 धारा 294,323,506 भादवि में संतोष कुमार पनिका पिता सम्हारू पनिका उम्र 32 वर्ष निवासी पयारी नं. 01 तथा प्रकरण क्रमांक 579/20202 धारा 294,323,506 भादवि में सुनील महरा पिता धन्नू महरा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कदमटोला को गिरफ़्तार किया गया है जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया गया जाएगा । उक्त कार्यवाही में उनि. सुमित कौशिक , प्र.आर. 161 सूर्यभान सिंह , आर. 348 वीरसिंह पाल शामिल रहे हैं।

More Stories
विकसित भारत की परिकल्पना को एमएसएमई करेगा साकार : मंत्री काश्यप
दुग्ध उत्पादन तथा प्रोसेसिंग में औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार और रोजगार की अपार संभावनाएं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वैज्ञानिक डॉ. विक्रम साराभाई की पुण्यतिथि पर किया नमन