नई दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के कई हिस्सों में आज सुबह वायु गुणवत्ता (Air Quality) एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि यह गंभीर प्लस (Severe Plus) की श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है जो स्वास्थ्य के लिए बहुत बड़ा खतरा है।
600 के पार पहुंचा AQI
कई जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 600 के आंकड़े को भी पार कर गया है। यह बताता है कि हवा में प्रदूषक कणों (Pollutants) की मात्रा बेहद अधिक हो गई है।
ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज़्यादा प्रदूषित क्षेत्रों की स्थिति कुछ इस प्रकार है:
इलाका दर्ज AQI श्रेणी
वज़ीरपुर 691 गंभीर प्लस (सबसे प्रदूषित)
आनंद विहार 620 गंभीर प्लस
जहांगीरपुरी 583 गंभीर प्लस
बहादुरगढ़ 550 गंभीर प्लस
इन इलाकों के अलावा लोनी, रोहिणी और नोएडा सेक्टर-116 में भी प्रदूषण का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है। यह खतरनाक स्तर लोगों को सांस लेने में भारी परेशानी दे रहा है खासकर बच्चों, बुजुर्गों और पहले से ही श्वसन संबंधी बीमारियों (Respiratory Ailments) से जूझ रहे लोगों के लिए स्थिति बहुत गंभीर है। अधिकारियों को तत्काल इस पर काबू पाने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।

More Stories
दिल्ली में साइड देने पर मौत की सज़ा! बीच सड़क DTC बस ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या
यूपी को मिलेगी ऐतिहासिक सौगात: 500 करोड़ से बनेगी पहली फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी, 125 एकड़ में होगा भव्य कैंपस
भाजपा प्रदेश कार्यालय में नई टीम की बैठक: CM भजनलाल और प्रदेशाध्यक्ष के बड़े बयान