जालंधर
जालंधर में स्कूल बस (School Bus) व कार (Car) की टक्कर होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार जालंधर के डॉ. बी.आर. अंबेडकर चौक Dr. B.R. Ambedkar Chowk के पास स्कूल बस व कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। इसके बाद मौके पर माहौल गर्मा गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कार चालक वंश ने बताया कि उसकी गाड़ी ट्रैफिक के बीच खड़ी थी इस दौरान बस चालक ने उसकी कार को बुरी तरह से टक्कर मार दी। इसके बाद वंश ने बस चालक से जब लाइसेंस मांगा तो वह आनाकानी करने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बस और गाड़ी के बीच टक्कर हो गई है। उन्होंने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया जहां उनका राजीनामा हो गया।

More Stories
रेलवे ने नया नियम जारी किया: 6 दिसंबर से राजधानी, दुरंतो और वंदे भारत की तत्काल टिकट बुकिंग में OTP अनिवार्य
8वां वेतन आयोग: पेंशन रिवाइज़ होगी या नहीं, सरकार ने स्पष्ट किया जवाब
MP में बहुओं की SIR दिक्कत: 2003 की मायके सूची में नाम गायब, verification अटका