रायपुर
यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 12536 रायपुर लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 12069/12070 रायगढ गोंदिया रायगढ जन शताब्दी एक्सप्रेस, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से शुरू होने वाली ट्रेनों को रेलवे के माध्यम से बुक किए गए पार्सल और सामान (गैर-पट्टे) माल ढुलाई के लिए अधिसूचित किया जाता है, जिसे पार्सल सेवा के लिए स्केल-आर और सामान के लिए "एल" के रूप में वगीर्कृत किया गया है। उपरोक्त ट्रेनों में जनता के लिए पार्सल बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। रेलवे उपभोक्ताओं उपरोक्त गाडियों के माध्यम से अपना पार्सल भेज सकते हैं।

More Stories
Reel बनाने का जुनून पड़ा भारी: चलती कार में स्टंट, पुलिस ने चालकों को किया गिरफ्तार, 5 गाड़ियां जब्त
31 जनवरी तक सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को देनी होगी अचल संपत्ति की जानकारी, शासन ने जारी किया पत्र
युवा संवाद में मोहन भागवत का संदेश: पर्यावरण संरक्षण, नशा और बढ़ते अकेलेपन पर जताई चिंता