सिंगरौली
लोगों को इस रास्तों पर यह भी समझ में नहीं आता कि यह रास्ता है कि क्या है? इन रास्तों पर इतन कीचड़ और पानी भर जाने के कारण रास्ता ही पता नहीं चलता की? रास्ता कहां से कहां तक जाता है ! यह रास्ता अपनी दुर्दशा की बयान कर रहा है ?मगर इसको कोई देखने वाला नहीं की! इन रास्तों की कोई भी खबर ले रास्ता अपने आप में दुर्दशा का जीता जागता मिसाल दे रहा है! हमारे प्रतिनिधि ने जब इसका जायजा लिया तो उन्होंने देखा कि यह रास्ता काफी जर्जर अवस्था पर दिखाई दे रहा है! नगर निगम को इस और भी ध्यान आकर्षित करना होगा कि ताकि यह रास्ता पूर्ण रूप है उसे बन सके और लोगों के आवागमन पर कोई भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए नगर निगम को शीघ्र ही नगर के कई रास्तों जो खराब की अवस्था पर दिखाई दे रहे हैं उन मार्गो को देखना होगा और जांच पड़ताल कर इन रास्तों को दुरुस्त करना होगा

More Stories
जबलपुर–दमोह फोरलेन को मिली रफ्तार, 100 किमी सड़क 150 फीट चौड़ी करने की तैयारी पूरी
रीवा के नाइट क्लब में चली गोलियां, सरेआम फायरिंग से शहर में दहशत
MP में चलती बाइक में जोरदार धमाका, युवक के पैरों के उड़े चीथड़े, मौके पर मौत