
भोपाल
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट बैरसिया वासियों को सम्राट अशोक सागर (हलाली डेम) का छरछरी पर गेट निर्माण होने पर क्षेत्र के किसान एवं रहवासी आत्मीय स्वागत करेंगे।उल्लेखनीय है कि बैरसिया विधायक विष्णु खत्री के अथक प्रयासों से हलाली डेम का नाम सम्राट अशोक सागर किया गया है। इससे पूर्व हलाली नदी का नाम भी बाणगंगा नदी किया गया है।साथ ही ईंटखेड़ी स्थित नदी घाट पर शौर्य स्मारक का निर्माण कर क्षेत्र वासियों को विधायक विष्णु खत्री ने सौगात दी थी।
More Stories
स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए अब 14 अगस्त तक होगा अतिरिक्त सीएलसी चरण
राज्य स्तर पर मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लाँच
बीजेपी नेता का आरोप: कांग्रेस ने गढ़ी ‘हिंदू आतंकवाद’ की थ्योरी, साध्वी बोलीं- जीवन तबाह कर दिया