
कांग्रेस का काम ही आदिवासी वीरो का अपमान करना- प्रदेशमंत्री जयदीप पटेल
धार
पिछले 70 सालों से आदिवासी वीरो के इतिहास से गुम रखने का काम कांग्रेस ने किया है अब इन वीरों का इतिहास समाज को बताया जा रहा है तो इनका अपमान का काम कांग्रेस कर रही है उक्त बात भाजपा प्रदेशमंत्री जयदीप पटेल ने कांग्रेस नेता द्वारा गोंड रानी के खिलाफ अपशब्द कहने पर कही आज विधानसभा प्रतिपक्ष के कांग्रेस नेता डॉ गोविंद सिंह ने आदिवासी गोंड रानी कमलापति के बारे में अपशब्द कहते हूए कहाकि पता नही कहां कहां से नाम ढूंढ कर लें आते है
जिसको लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने विजय स्तंभ चौराहे पर डॉ गोविंद सिंह का पुतला दहन किया गया उक्त जानकारी भाजपा मिडिया प्रभारी मनीष भावसार ने देते बताया साथ ही इस अवसर पर भाजपा मंडलध्यक्ष लोकेश चौहान युवामोर्चा जिला उपाध्यक्ष संजय सिर्वी भाजपा नेता महेंद्र सेप्टा पुनम कसेरा युवामोर्चा मंडलाध्यक्ष गौरव ब्रजवासी जयदीप गूंजाल कन्हैया पाटीदार दिलीप सोलंकी सचिन भावसार सुनील सेप्टा पवन रावत लव शर्मा राधेश्याम हम्मड यश मालवीय संदीप गुप्ता पीयुष राठौड़ भुजल परिहार सुनील पाटीदार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
More Stories
जनजातीय कला और कलाकारों पर है मां सरस्वती का आशीष : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
डुमना एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, महिला के पास मिला प्रतिबंधित GPS
अनूपपुर में एसडीएम कमलेश पुरी ने पदभार संभाला