नई दिल्ली
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसाई (ISI) और बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी संगठन की नापाक साजिश की जानकारी भारतीय खुफिया एजेंसियों को मिली है. ख़ुफ़िया एजेंसियों के इनपुट के मुताबिक, आईएसआई, अमरनाथ यात्रा के दौरान किसी बड़े हमले की साजिश रच रही है. इतना ही नहीं ISI आखिर कैसे बब्बर खालसा आतंकी संगठन के जरिये पंजाब और दिल्ली में बीजेपी नेताओं और हिन्दू लीडर्स को टारगेट कर सकते हैं, यह इनपुट्स भी भारत की खुफिया एजेंसियों के हाथ लगे हैं.
श्रद्धालुओं को टारगेट करने की साजिश
खुफिया एजेंसियों के इनपुट के अनुसार, "आईएसआई पंजाब के गैंगस्टर, रेडिकल्स ग्रुप और आतंकी संगठनों के जरिये अमरनाथ यात्रा में बड़ी तबाही मचाने और श्रद्धालुओं को टारगेट करने के लिए कोशिश कर रही है. इस ख़ुफ़िया अलर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि कैसे कुछ संदिग्ध आतंकी अत्याधुनिक हथियारों के साथ 25 जून के आसपास पठानकोट के एक गांव में मौजूद थे. यानी पठानकोट में संदिग्धों के घुसने को लेकर भी खुफिया एजेंसियों के पास इनपुट थे.
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
हाल में पठानकोट में 7 संदिग्धों के दिखने के बाद सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया है. देश की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क थी, इसलिए समय-समय पर आतंकियों को घाटी में ढेर किया जा रहा है. वही, हाल में पंजाब के एक हिन्दू कथावाचक महाराज को भी उनके आश्रम में खालिस्तान के नाम से धमकी का खत मिला था, जिस मामले में पंजाब पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

More Stories
इसरो मिशन को बड़ा झटका, ऑर्बिट में तैनात नहीं हो पाया ‘अन्वेषा’, दिशा से भटका रॉकेट
दिल्ली में पारा 2.9°C, अगले 3 दिन सर्दी का कहर जारी, IMD का अलर्ट
2026 बनेगा मानव इतिहास का सबसे खतरनाक साल? बाबा वेंगा की 4 भविष्यवाणियां और दुनिया के डरावने संकेत