इंदौर
इस अवसर पर विधायक महेंद्र हार्डिया जी, MIC सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया जी ,मंडल अध्यक्ष नीतेश जैन जी,47वार्ड अध्यक्ष अजेश सिरा जी,42वार्ड अध्यक्ष ललित डेमला जी,राम पटेल जी,योगेश ठाकुर जी एवं मंडल के पदाधिकारी अंजलि गार्डे(उपाध्यक्ष),काशी सचान जी(उपाध्यक्ष),अलका दुबे जी (मंत्री), दिलीप चौहान जी (सोशल मीडिया प्रभारी),अविचल शर्मा जी (आईटी प्रभारी),जीतेन्द्र जरिया जी(युवा मोर्चा वीर सावरकर मंडल महामन्त्री),विकास वर्मा जी(युवा मोर्चा उपाध्यक्ष वीर सावरकर मंडल) उपस्थित नेतागण और कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान और देश के लिए उनके योगदान को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

More Stories
शहडोल में MBBS फाइनल ईयर छात्रा की आत्महत्या, मानसिक तनाव की आशंका; पुलिस ने शुरू की जांच
रीवा में RTO की दबंगई कैमरे में कैद! अवैध वसूली का विरोध करने पर ट्रक चालक ने कर्मी को खिड़की पर लटकाकर कई KM तक दौड़ाया
शिक्षा और संस्कार के साथ बच्चों में आत्मविश्वास जगाना हमारी जिम्मेदारी : उप मुख्यमंत्री शुक्ल