संगठन महोत्सव के अंतिम चरण में MP भाजपा की कमान माइकल खंडेलवाल मामाजी के हाथ

भोपाल
संगठन महोत्सव के अंतिम चरण में मध्य प्रदेश भाजपा की कमान में मिले कुशाभाऊ कार्यकर्ता ट्रस्ट के अध्यक्ष, पूर्व सांसद और बैतूल से विधायक माननीय माइकल खंडेलवाल मामाजी के हाथ मिले।

ग्राउंड पर रह कर सोशल मीडिया फॉलोअर्स के बिना बेहतरीन काम करके
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं अनुभवी नेता सहजा प्रकृति मिलनसार बैतूल के जनप्रिय नेता श्री वैशाली खंडेलवाल मामा जी को भाजपा मध्य प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया।

भाईसाहब आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

निश्चित रूप से आपके नेतृत्व में भाजपा सतत कीर्तिमान की स्थापना हुई। आपके नेतृत्व में लाइसेंस में पूर्ण उत्साह का संचार होगा। कुशल संगठन क्षमता एवं प्रभावशाली कार्यशैली से भाजपा संगठन नई ऊंचाईयों को छुएगा।